नैनीताल:पुलिस कप्तान की बड़ी कार्रवाई: दुष्कर्म पीड़िता को प्रताड़ित करने पर दरोगा निलंबित

दुष्कर्म पीड़ित,

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में लालकुआं कोतवाली की एक महिला दरोगा को दुष्कर्म पीड़िता को प्रताड़ित करने के आरोप में एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दुष्कर्म जैसे संगीन अपराध की विवेचना में महिला दरोगा पर एकपक्षीय कार्रवाई कर अभियुक्त को लाभ पहुंचाने के आरोप हैं।

एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी ने बताया कि साल 2025 में एक महिला ने लालकुआं कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि शादी का झांसा देकर भगवत सरन नाम के व्यक्ति ने उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहकर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में वह शादी से मुकर गया। बताया जा रहा है कि वह शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। पीड़िता के शादी की बात करने पर आरोपी उसे धमकाने लगा। पीड़िता ने लालकुआं कोतवाली में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया।

 

मामले की जांच एसआई अंजू यादव को सौंपी गई। विवेचना के दौरान पीड़िता ने आरोप लगाए कि दरोगा की ओर से एकपक्षीय कार्रवाई की जा रही है। मामले की विभागीय जांच में लापरवाही सामने आई। एसएसपी ने कहा कि विवेचना सरसरी तौर पर की गई। जांच में पाया गया कि प्रतिवादी को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उल्टा वादिनी को धमकाया गया। इस पर तत्काल प्रभाव से महिला दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। मामले में जल्द जांच अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें