विगत दिनों नैनीताल के एक गांव से संदिग्ध हालत में लापता युवती का नैनीताल के एक होटल में मुस्लिम युवक के साथ मिलना चर्चा का विषय बना है। जिसे गुलदार का शिकार होने की आशंका जताई जा रही थी, वह होटल के कमरे में मिली। जिसके बाद युवती के अपहरण के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जबकि युवती को परिजनों को सौंप दिया दिया है। युवती को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। अब मामले की जांच रेगुलर पुलिस करेगी।
बता दें कि शुक्रवार शाम नैनीताल के एक ग्रामीण क्षेत्र से 22 साल की युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। परिजनों और ग्रामीणों ने आशंका जताई की कही उसे गुलदार उठा ले गया है, मौके पर युवती के मोबाइल का कवर और कपड़े मिलने की सूचना थी। जिसके बाद आनन-फानन में वन विभाग की टीम ने सर्च आॅपरेशन चलाया, लेकिन युवती का कही पता नहीं चला। शनिवार दोपहर युवती नैनीताल के एक होटल में मिली। उसके प्रेमी आसिफ जलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
सोमवार को बीडी पांडे अस्पताल में चिकित्सा परीक्षण के बाद आरोपी को सीजेएम की न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी जेल भेज दिया गया। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी नैनीताल निवासी आसिफ जलाल पर धारा 365, 366 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। युवती को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अब इस मामले की जांच रेगुलर पुलिस को सौंपी जा रही है।वहीं युवती ने मीडिया से कहा कि साजिश के तहत तीन लोगों ने उसका अपहरण किया गया। नैनीताल में उसका सिम कार्ड तोड़कर नया सिम दिया गया। फेसबुक से उसकी पहचान आरोपी युवक से हुई थी। युवक ने उसे जॉब दिलाने का भी वादा किया था। जान के डर के कारण वह परिजन को कुछ नहीं बता सकी। उसके पूरे परिवार को युवक और उसके साथियों से खतरा है।