नैनीताल : कल जिलेभर में लगेंगे विशेष बहुउद्देश्यीय शिविर

नैनीताल। जिलेभर में मंगलवार 16 सितंबर को सभी विकास खंडों में विशेष बहुउद्देश्यीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में आम जनता की समस्याओं को सुना जाएगा और मौके पर ही समाधान व कार्यवाही की जाएगी। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ भी जनता को उपलब्ध कराया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने बताया कि ये शिविर स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।

शिविरों का आयोजन इस प्रकार होगा––

 

विकास खंड बेतालघाट – अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जितुवापीपल

विकास खंड भीमताल – राजकीय इंटर कॉलेज अमिया

विकास खंड धारी – ग्राम पंचायत मज्यूली

विकास खंड हल्द्वानी – राजकीय इंटर कॉलेज लामाचौड़

विकास खंड कोटाबाग – राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चांदपुर

विकास खंड ओखलकांडा – तहसील परिसर ग्राम पंचायत खनस्यू

विकास खंड रामगढ़ – राजकीय इंटर कॉलेज नथुवाखान

विकास खंड रामनगर – राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम पंचायत हिम्मतपुर डोटियाल

सीडीओ ने कहा कि इन शिविरों में अलग-अलग विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे, जहां लोग अपनी समस्याएं रख सकेंगे और योजनाओं का लाभ सीधे प्राप्त कर सकेंगे।

सम्बंधित खबरें