

नैनीताल। ललित मोहन रयाल ने मंगलवार को नैनीताल के नए जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी प्राथमिकता रहेगी।
डीएम रयाल ने जिले में पर्यटन व्यवस्था को और बेहतर बनाने, ट्रैफिक प्रबंधन को सुचारू रखने, तथा लोगों के कार्यों को सरलता से निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों और योजनाओं को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया जाएगा, ताकि हर व्यक्ति उनका लाभ उठा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि जिले में आने वाले पर्यटकों को सुगम और सुरक्षित सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।