

नेशनल साइक्लिंग चैंपियनशिप मे राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित ।
जनवरी माह में कर्नाटक के विजयापुर में होने वाली रोड नेशनल साइक्लिंग चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल 3 दिसम्बर को गौलापार हल्द्वानी मे लिए गया था जिसमे मास्टर भावेश का नेशनल रोड़ साइक्लिंग चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है ,भावेश वर्तमान में White hall school मे पढ़ते है, और साइक्लिंग कोच मनीष वर्मा से साइक्लिंग की ट्रेनिंग लेते है चयन उपरांत भावेश के परिवार व सगे सम्बन्धी मे काफी खुशी है भावेश का सपना है कि वह एक अच्छे साइक्लिस्ट बन के अपने राज्य और देश का नाम भविष्य में रोशन करें ,भावेश के पिता इंदर सिंह मेहरा व्यवसाय करते है और माता ग्रहणी है । चयन उपरांत परिजनों ने साइक्लिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के पदाधिकारियों का आभार जताया है ।