न्यूरोसर्जन डा. महेश शर्मा पर दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा हुआ दर्ज।

हल्द्वानी मुखानी चौराहे पर स्थिति विवेकानंद अस्पताल के मालिक व न्यूरोसर्जन डाक्टर महेश शर्मा पर पुलिस ने दुष्कर्म का प्रयास, छेड़‌छाड़ व धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एक पैथोलाजी लैब संचालिका की शिकायत पर शुक्रवार देर रात पुलिस ने यह करवाई की है। पुलिस के अनुसार, महिला की ओर से जो तहरीर दी गई है, उसमें डाक्टर पर देर रात शराब पीकर घर आने, हंगामा करने व फोन तोड़ने का भी जिक्र किया गया है।

पुलिस के अनुसार, शहर निवासी महिला ने बताया है कि वह शहर में पैथोलाजी लैब का संचालन करती है। इसलिए वह न्यूरोसर्जन डाक्टर महेश शर्मा के अस्पताल में ब्लड सैंपल लेने जाती थी। काम के कारण डाक्टर से उसकी बोलचाल शुरू हो गई। आरोप है कि डाक्टर

ने खुद को पिथौरागढ़ का बताया और लैब के संचालन में उसकी मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही पत्नी से अनबन होने और जल्द उससे तलाक लेने की बात कही। इसके बाद उससे नजदीकियां बढ़ा लीं। आरोप है कि इसी साल छह जून को डाक्टर महेश शर्मा शराब के नशे में रात 10 बजे उसके घर पहुंच गया। वापस जाने को कहा तो विरोध करने लगा। जब उसने रिकॉर्डिंग करने की कोशिश की तो डाक्टर ने उसका मोबाइल तोड़ दिया। बाद में डाक्टर चला गया। 22 जून को जब वह सैंपल जांच का बकाया भुगतान लेने के लिए शाम 3:15 बजे डाक्टर के अस्पताल में पहुंची। आरोप है कि डाक्टर महेश शर्मा ने अपने चैंबर में उससे अश्लील हरकतें की और जबरदस्ती करने का प्रयास किया। विरोध किया तो डाक्टर ने बकाया भुगतान न देने, सामाजिक छवि खराब करने और लैब बंद कराने के साथ जान से मारने की धमकी दे डाली। देर रात मुखानी थाने में डाक्टर महेश शर्मा के विरुद्ध मामला दर्ज हो गया

सम्बंधित खबरें