

उत्तराखंड राज्य में ग्राम पंचायतो का कार्यकाल 28 नवंबर 2024 को समाप्त हो चुका है हरिद्वार जिले को छोड़ दे तो अन्य जिलों की ग्राम पंचायतो का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और क्षेत्र पंचायत का कार्यकाल भी 30 नवंबर 2024 और जिला पंचायत का कार्यकाल 2 दिसंबर 2024 को समाप्त हो चुका है ऐसे में प्रदेश के 7000 से अधिक ग्राम पंचायतो का चुनाव होना है लेकिन यह चुनाव फिर से टल जाएगा और इनमें नियुक्त प्रशासकों का कार्यकाल जो कि इस महीने खत्म हो रहा है उसे भी बढ़ाया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार ग्राम पंचायत के साथ ही क्षेत्र और जिला पंचायत में नियुक्त प्रशासकों का कार्यकाल भी बढ़ेगा। ग्राम पंचायत के गठन तक के लिए प्रशासक नियुक्त किए गए थे और विभागीय अधिकारियों के अनुसार ग्राम और क्षेत्र पंचायत में 6 महीने के लिए जिन प्रशासकों को नियुक्त किया गया था उनका कार्यकाल इस महीने खत्म हो रहा है और अब तक ओबीसी आरक्षण तथा दो से अधिक बच्चों वाले मसले पर पंचायती राज एक्ट में संशोधन नहीं हुआ जिसके कारण चुनाव टल सकता है और प्रशासकों का कार्यकाल भी आगे बढ़ाया जाएगा।
