

दो जगह वोट मिला तो आएगा नोटिस!—निर्वाचन आयोग ने चेताया, अभी सुधार का सुनहरा मौका; एसआईआर से पहले करें वोट अपडेट!
दर्पण न्यूज 24×7 विशेष रिपोर्ट।
उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को बड़ा अलर्ट जारी किया है। आयोग ने साफ कहा है कि जिन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में दो जगह दर्ज हैं, वे तुरंत एक जगह से अपना नाम हटवाएँ, अन्यथा उन्हें चुनाव आयोग की ओर से नोटिस का सामना करना पड़ सकता है।
आयोग ने इसे गंभीर त्रुटि मानते हुए मतदाताओं से तत्काल सुधार करने की अपील की है।
एसआईआर से पहले पूरा कर लें सभी अपडेट
राज्य में इस समय एसआईआर (स्पेशल इलेक्टोरल रिवीजन) की प्रक्रिया जारी है। अधिकारियों के अनुसार—
एसआईआर की घोषणा के बाद सुधार प्रक्रिया रुक जाएगी।
उस समय केवल आवेदन लिए जाएँगे,
लेकिन उन पर कार्रवाई एसआईआर के पूरा होने के बाद ही हो पाएगी।
यानी जो अभी अपना वोट बनवा लेंगे या सुधार कर लेंगे, वही एसआईआर में शामिल हो पाएंगे।
नया वोट बनवाना बेहद आसान — ऑनलाइन करें आवेदन
नया वोट बनाने के इच्छुक लोग सीधे निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म-6 भर सकते हैं:
👉 voters.eci.gov.in
यहाँ दस्तावेज़ अपलोड कर आप आसानी से नया वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
दो जगह नाम है?—फौरन भरें फॉर्म-7 और हटवाएँ एक प्रविष्टि
जिन लोगों के नाम दो जगह पाए गए हैं, वे इसी वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्म-7 के माध्यम से
एक जगह से अपना नाम डिलीट करा सकते हैं,
ताकि आगे किसी कानूनी नोटिस या कार्रवाई से बचा जा सके।
नाम/पता सुधार के लिए फॉर्म-8
अगर आपकी जानकारी—
नाम,
पता,
उम्र,
फोटो
में कोई त्रुटि है तो वेबसाइट पर फॉर्म-8 भरकर आसानी से सुधार किया जा सकता है।
इन सभी फॉर्म्स के साथ आयोग ने विस्तृत गाइडलाइंस भी उपलब्ध कराई हैं।
साथ ही आवेदन के लिए मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ सकती है।
चुनाव आयोग की अपील।
निर्वाचन आयोग का कहना है कि!
“एसआईआर शुरू होने से पहले जितने लोग सुधार करा लेंगे, वे बिना किसी परेशानी के मतदाता सूची में शामिल हो जाएंगे। इसलिए देर न करें और समय रहते अपना वोटर रिकॉर्ड अपडेट कर लें।








