नैनीताल:नशीले इंजेक्शनों के साथ कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

तस्कर,

नैनीताल। जनपद को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर लगातार चल रहे अभियान के तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसना जारी है। इसी क्रम में एसओजी एवं बनभूलपुरा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 190 नशीले इंजेक्शन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा दिनेश सिंह फर्त्याल एवं एसओजी प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में की गई। पकड़ा गया अभियुक्त मो. दानिश उर्फ पिण्डारी (उम्र 30 वर्ष), निवासी—उत्तर उजाला, वार्ड संख्या 29, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल है। उसके पास से 95 नशीले फेनिरामायर मेलेट इंजेक्शन तथा 95 बुप्रेनोर्फिन इंजेक्शन (बी-नॉर्फिन) बरामद किए गए। इस प्रकार कुल 190 नशीले इंजेक्शन जब्त किए गए।

इस मामले में कोतवाली बनभूलपुरा में प्राथमिकी संख्या 06/2026, धारा 8/22 नशीले पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पूर्व आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व से नशा तस्करी में सक्रिय रहा है। इसके विरुद्ध पहले भी—

• प्राथमिकी संख्या 154/2024, धारा 8/22 एनडीपीएस अधिनियम

• प्राथमिकी संख्या 44/2025, धारा 8/22 एनडीपीएस अधिनियम दर्ज हैं।

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम

▪️ उप निरीक्षक मोनी टम्टा

▪️ मुख्य आरक्षी (नागरिक पुलिस) मो. यासीन

▪️ मुख्य आरक्षी (नागरिक पुलिस) लक्ष्मण राम

▪️ मुख्य आरक्षी भूपेंद्र ज्येष्ठा एसओजी

▪️ मुख्य आरक्षी अरुण राठौर (विशेष अभियान समूह)

पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। अभियान आगे भी जारी

सम्बंधित खबरें