अब हाइवे पर चलना भी हुआ महंगा, टोल प्लाजा से गुजरने में देने होंगे अधिक पैसे

अब हाइवे पर चलना महंगा हो गया है। देशभर में टोल टैक्स में हो रही वृद्धि क्षेत्र के टोल प्लाजा पर भी रविवार की मध्य रात्रि के बाद लागू हो गई है। जिसके चलते अब  देहरादून से हरिद्वार और हरिद्वार से  दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को करीब दस-दस रुपये बढ़कर देने होंगे।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक पीएस गुंसाई ने बताया कि टोल टैक्स में पांच से 10 प्रतिशत तक की बड़ोतरी की गई है। सभी टोल प्लाजा पर बढ़ी हुई दरें रविवार की रात से लागू हो गई है।  देहरादून से हरिद्वार जाने के लिए के लिए करीब 10 रुपये टोल में वृद्धि होगी।

इसी तरह हरिद्वार से  दिल्ली जाने के लिए बहादराबाद में पड़ने वाले टोल पर भी करीब इतने ही रुपये अधिक चुकाने होंगे। जबकि देहरादून से वाया भगवानपुर रुड़की होकर दिल्ली पहुंचने वाले यात्रियों को भगवानपुर स्थित टोल पर करीब पांच रुपये अधिक चुकाने होंगे।

सम्बंधित खबरें