ओम बिरला स्पीकर, मोदी और राहुल ने दी बधाई

ओम बिरला स्पीकर चुने गए मोदी और राहुल ने दी बधाई. पीएम मोदी ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा की. तो विपक्ष के नेता राहुल गाँधी ने कहा विपक्ष जनता की आवाज है और उन्हें बोलने का मौका मिलना चाहिए. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ओम बिरला को बधाई और अपने सम्बोधन में कहा आप लोकतंत्र को बनाये रखेंगे भेदभाव ना हो नकेल दोनों पर रखे साथ ही उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा पत्थर बहुत अच्छा लगा है लेकिन सीमेंट भी दिख रहा. इससे पूर्व पीएम नरेन्द मोदी ने स्पीकर के लिए ओम बिरला का नाम आगे बढ़ाया अमित साह सहित राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी लल्लन सिंह ने समर्थन किया तो विपक्ष की और से के सुरेश का नाम बढ़ाया गया.

इससे पूर्व 18वीं लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए के ओम बिरला और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के. सुरेश के बीच मुकाबला साफ था जीत ओम बिरला की होंगी । सत्तापक्ष और विपक्ष में आम सहमति न बन पाने से दोनों पक्षों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं। मंगलवार को दोनों नेताओं ने नामांकन दाखिल किया था स्पीकर पद के लिए. और आज 11 बजकर 10 मिनट पर मतदान हुआ.

लोकसभा में संख्या बल को देखते हुए ओम बिरला का स्पीकर चुना गया । बिरला लगातार दूसरी बार स्पीकर बनने वाले दूसरे नेता बने । इससे पहले कांग्रेस के बलराम जाखड़ लगातार दो बार स्पीकर चुने गए थे। आजादी के बाद यह तीसरा मौका है , जब स्पीकर का फैसला चुनाव से हुआ यानि 48 साल वाद. हालांकि आम सहमति के लिए राजनाथ दो दिन से खरगे से बात कर रहे थे लोकसभा स्पीकर को लेकर. सरकार का कहना था कि लोकसभा अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना जाना चाहिए.आज अधिकांश संसद अपने सम्बोधन में बोले निलंवन करना अच्छी बात नहीं उम्मीद है इसका ध्यान रखा जायेगा.

सम्बंधित खबरें