

28 जुलाई को रानीखेत में एक ओपन क्रॉस कंट्री का आयोजन किया जा रहा है. कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर के तत्वावधान में नरसिंह मैदान में आयोजित होने वाली क्रॉस कंट्री दौड़ का रुट दस किलोमीटर रखा गया है जो 28 जुलाई की सुबह छह बजे से नर सिंह मैदान से शुरू होगी और मॉल रोड, वेस्ट व्यू होटल, आरडी एस्टेट से रानी झील होते हुए पुनः नरसिंह मैदान पर समाप्त होगी.
यह प्रतियोगिता केवल पुरुष वर्ग के लिए है जिसमें सैन्य एवं सिविल क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है. प्रतियोगिता नि:शुल्क रखी गई है इसके लिए कोई पंजीकरण शुल्क देय नहीं है। आयोजन स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध रहेगी। प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार, मेडल और उपलब्धि प्रमाण -पत्र दिए जाएंगे। चौथे से दसवां स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार और भागीदारी प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
