नैनीताल में 2017 से पूर्व पंजीकृत 88 टैक्सी बाइक ही चलेंगी
नैनीताल शहर में केवल जुलाई 2017 से पूर्व पंजीकृत 88 टैक्सी बाइकों का संचालन होगा। इन बाइकों के मालिकों और चालकों का सत्यापन जल्द किया जाएगा। शहर में अन्य टैक्सी बाइकों के संचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।
आरटीओ संदीप सैनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को पालिका सभागार में टैक्सी चालकों और स्वामियों के साथ बैठक आयोजित की गई। आरटीओ ने बताया कि सत्यापन प्रक्रिया मेट्रोपोल पार्किंग में की जाएगी, जहां वैध टैक्सी बाइकों की नंबरिंग की जाएगी। इन बाइकों के मडगार्ड पीले रंग के होंगे, साथ ही चालकों के लिए पीले रंग की जैकेट और हेलमेट अनिवार्य होगा। इसके अलावा सभी चालकों को पहचान पत्र भी दिए जाएंगे।
2017 के बाद पंजीकृत टैक्सी बाइक प्रतिबंधित
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 2017 के बाद पंजीकृत टैक्सी बाइक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। आरटीओ ने बताया कि जल्द ही शहर में टैक्सी बाइकों के संचालन को व्यवस्थित करने के लिए एक एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर) तैयार की जाएगी।
इस मौके पर एसडीएम हल्द्वानी एपी बाजपेयी, एसडीएम नैनीताल प्रमोद कुमार, परिवहन कर अधिकारी नंदन आर्य, ईओ विनोद सिंह जीना, एसओ रमेश बोरा और शिवराज नेगी भी मौजूद रहे।