पंचेश्वर रामलीला कमेटी आवास विकास हलद्वानी: ताड़का के अभिनय‌ ने पैदा की सिहरन तो राम के पात्र ने मोहा मन

हलद्वानी: पंचेश्वर रामलीला कमेटी आवास विकास संजय कॉलोनी द्वारा आयोजित राम राम महोत्सव 2024 के तृतीय दिवस के अवसर पर दशरथ विश्वामित्र संवाद ,ताड़का वध सुबाहु मारीच वध,राम बारात के दृश्य दिखाए गए।

वहीं राम के पात्र द्वारा भी शानदार अभिनय किया,तृतीय दिवस की रामलीला के मुख्य अतिथि के रूप मे हलद्वानी विधायक श्री सुमित हिरदेश उनके साथ पंचेश्वर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गोपाल भट्ट,उपाध्यक्ष मोहन चंद्र धारियल, के एन पांडे जी , बी डी कांडपाल,ललित जोशी उपस्थित रहे ।

मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री पंचेश्वर रामलीला कमेटी की रामलीला एक विशिष्ट रामलीला है जो आज भी अपनी परंपरा को जीवित रखे हुए हैं उन्होंने कहा अगर कहीं भी संस्कृत मंच का नाम अगर लिया जाता है तो उसमें पंचेश्वर रामलीला कमिटी का नाम सम्मिलित होता है। उन्होंने सभी पात्रों, कार्यकर्ताओं को इस सुंदर आयोजन के लिए बधाई दी

सम्बंधित खबरें