पंचेश्वर मन्दिर समिति आवास विकास एवम संजय कॉलोनी मे हुआ चीर बंधन एवं आंवला पूजन

पंचेश्वर मन्दिर समिति आवास विकास एवम संजय कॉलोनी द्वारा फागोत्सव 2024 के अंतर्गत रंग धारण, चीर बंधन एवं आंवला पूजन पूर्ण विधि विधान से संपन्न हुआ। आचार्य विनय एवम अनिल पंत ने पूजन कार्यक्रम संपन्न करवाया।पूजन कार्यक्रम के बाद पंचेश्वर मन्दिर समिति आवास विकास एवम संजय कॉलोनी सभा के सदस्यों द्वारा खड़ी होली कार्यक्रम भी किया गया।इस दौरान समिति के अध्यक्ष गोपाल भट्ट, संरक्षक श्री बी डी कांडपाल एवममोहन चंद्र धारियाल, रमेश भट्ट, कैलाश तिवारी एवं महिलाऐं उपस्थित रही।

सम्बंधित खबरें