यात्री ध्यान दें: होली पर 09 मार्च से 27 अप्रैल तक चलेगी यह स्पेशल ट्रेन, देखें समय

यात्रीगण ध्यान दें। होली पर्व को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने जरूरी निर्णय लिया है। होली पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

यात्रियों को मिलेगी राहत

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें निर्णय लिया गया है कि 05045/05046 लालकुआं-राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा।

🚉🚉यह स्पेशल ट्रेन लालकुआं से 09 मार्च से 27 अप्रैल तक प्रत्येक रविवार को

🚉🚉राजकोट से 10 मार्च से 28 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार को आठ फेरों के लिए चलाई जाएगी।

🚉🚉05045 लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक होली विशेष ट्रेन नौ मार्च से 27 अप्रैल तक हर रविवार को लालकुआं से 01:10 बजे प्रस्थान करेगी। किच्छा से 01:38 बजे, बहेड़ी से 01:56 बजे चलकर अगले दिन वांकानेर जं. से 04:45 बजे छूटकर 06:10 बजे पर राजकोट पहुंचेगी।

 

Ad

सम्बंधित खबरें