

राजेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र किशन सिंह बिष्ट निवासी ग्राम छानी बाड़ेछीना को उनके परिजनों ने 21 अगस्त को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया था। वह होमगार्ड में कार्यरत थे।
उनके भाई आनंद सिंह बिष्ट ने बताया कि उनके पास नशा मुक्ति केंद्र से कल फोन आया था कि उनके भाई ने सेनिटाइजर पी लिया है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें सही सूचना नही दी गई और बताया गया कि मरीज ठीक है और जब उसकी हालत खराब होने लगी तो आज बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक का बड़ा बेटा 11वी कक्षा में जबकि बेटी कक्षा 6 में पढ़ती है।
वही इस मामले में पूछे जाने पर नशा मुक्ति केंद्र के संचालक अनुपम डबराल ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में मरीज बिल्कुल ठीक था और इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से की जा सकती है और मरीज के परिजन भी उनको देखकर गए थे। उन्होने कहा कि मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चल सकता है और तभी वह इस मामले में कुछ कह पाएंगे। कहा कि मरीज के बड़े भाई और भाभी कल दिन में अपने मरीज को देखकर गए थे और उस समय वह बिल्कुल ठीक था।