अल्मोड़ा। लमगड़ा थाना के अंतर्गत मंगलवार देर सायं दर्दनाक हादसे मेें मां बेटे की मौत हो गई। पिकअप का फाटक अचानक खुलने से मां बेटे नीचे आ गिरे और इसी वाहन के पिछले टायर की चपेट में आने को दोनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मां की मौके पर मौत हो गई जबकि 5 साल के बेटे को निकट के सीएचसी में डाक्टर ने मृत घोषित किया। मिली जानकारी के अनुसार दन्या के बलसूना निवासी गीता पत्नी आन सिंह अपने पांच साल के बेटे को लेकर अपने मायके गौलीमहर जा रही थी। उसके साथ उसकी बड़ी वहिन दुर्गानगर निवासी कविता भी थी। उन्होंने मायके रास्ता तय करने के लिए एक पिकअप यूके 01 सीए 1276 का सहारा लिया। लमगड़ा-गौलीमहर सड़क पर तीखी ढलान में गीता गोद में अचानक पिकअप की खिड़की का दरवाजा खुल गया और गीता अपने लिए बेटे के साथ छिटककर नीचे आ गिरी और दोनों पिकअप के पिछले टायर के चपेट में आ गए। गीता ने मौके पर दम तोड़ दिया मासूम यशपाल सीएचसी में जांच के बाद डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मामले में किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। दरवाजा अचानाक कैसे खुला इसकी जांच हो रही है। इस घटना के बाद गांव में शोक छाया हुआ है। लोग परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच रहे हैं।
सम्बंधित खबरें
छह दिन बाद भी नहीं खुला अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे, क्वारब में नदी में सड़क का हिस्सा समाने से यातायात ठप
January 3, 2025
हल्द्वानी में प्रकाश पर्व के दौरान डायवर्जन प्लान जारी, प्लान के तहत निकले गंतव्य को
January 3, 2025