पुलिस ने फिर पकड़ी शराब: 11 पेटी, 902 पाउच शराब के साथ के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में निष्पक्ष/पारदर्शी चुनाव कराने के लिए नैनीताल पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। पुलिस ने आज फिर नैनीताल की लालकुऑ थाना पुलिस ने 11 पेटी अवैध शराब तथा 902 पाउच कच्ची शराब के साथ 05 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक आगामी लोक सभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ ने सभी थाना प्रभारी/चौकी/एसओजी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सघन चैकिंग किये जाने तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।


इसी क्रम में प्रकाश चंद एसपी सिटी हल्द्वानी, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुऑ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लालकुऑ दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में सघन चैकिंग अभियान चलाकर अलग-अलग 05 मामलों में कुल- 11 पेटी देशी शराब दबंग/गुलाब मार्का शराब तथा 902 पाउच कच्ची शराब बरामद कर 05 नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया है।
इसके तहत चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ में उपनिरीक्षक गौरव जोशी, कांस्टेबल अनिल शर्मा, मनीष कुमार, गुरमेज सिंह द्वारा महेश चन्द्र पुत्र पानदेव पाण्डे निवासी- ग्राम किशनपुर सकुलिया मोटाहल्दु लालकुॅआ को परचून की दुकान के पीछे निर्माणाधीन टंकी के पास से 11 पेटियों में कुल- 432 पव्वे तथा 24 बोतल देशी शराब दबंग/गुलाब मार्का के साथ गिरफ्तार किया है।
चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता उपनिरीक्षक
सोमेन्द्र सिंह, कांस्टेबल वीरेन्द्र रौतेला, दयाल नाथ द्वारा शमशेर सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी- धोरा़ड़ाम नजीबाबाद थाना किच्छा के कब्जे से 251 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है।
चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता द्वारा कश्मीर सिंह पुत्र जोगिन्दर सिंह निवासी- धोराडाम नजीबाबाद किच्छा को गोला नदी के किनारे चौड़ाघाट फील्ड के पास बिन्दुखत्ता के कब्जे से 331 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम के कांस्टेबल आनन्द पुरी, कांस्टेबल चन्द्रशेखर एवं कमल बिष्ट द्वारा चैकिंग के दौरान अरमान अली पुत्र उस्मान अली निवासी- घोड़ानाला लालकुॅआ नैनीताल को घोड़ानाला ग्राउन्ड के पास 183 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा कांस्टेबल चन्द्रशेखर, कांस्टेबल कमल बिष्ट, कांस्टेबल आनन्दपुरी द्वारा सुरजीत उर्फ सुजीत मंडल पुत्र प्रदीप मंडल निवासी- बंगाली कालोनी लालकुॅआ के कब्जे से 137 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त सभी के विरूद्व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी किये जाने पर लालकुऑ कोतवाली में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

सम्बंधित खबरें