पिरान कलियर। कलियर पुलिस ने चुनाव में इस्तेमाल के लिए जाई जा रही शराब की खेप के साथ दो व्यक्तियों को लग्जरी कार समेत गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियों को आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।एक आरोपी फरार हो गया है।पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अवैध शराब/ मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।मंगलवार की रात को ईमली खेड़ा भगवानपुर रोड पर एक इनोवा कार आती दिखाई दी।जिसका पीछा करते हुए भगवानपुर बॉर्डर स्थित कलालहरी के पास रोकने का इशारा किया गया था।आरोपियों ने इनोवा की गति बढ़ा दी और पुलिस से बचने के लिए भागने का प्रयास किया।
पुलिस टीमों ने 150 कि.मी.से अधिक गति से भाग रही इस गाड़ी का पीछा कर इसे इमलीखेड़ा के पास रोक लिया ओर दो व्यक्तियों को इनोवा कार समेत गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी से 44 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद की है।पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि यह शराब अलग-अलग जगह से इकट्ठा कर नगर निकाय चुनाव में अलग-अलग प्रत्याशियों को देने के लिए लाई गई थी,जिसको निकाय चुनाव में बटाना था। पुलिस ने पकड़े गए सनी पुत्र सोमपाल पारस पुत्र मनोज निवासी ग्राम खेड़ी थाना बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा और फरार शुभम निवासी थाना बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा के खिलाफ आबकारी अधिनियम मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।और गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है। टीम में थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी,ईमली खेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार,धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी, आनंद,अलियास अली,अमित ,आबिद अली,वसीम अहमद,सचिन सिंह आदि शामिल रहे।