हल्द्वानी। जनपद को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार प्रहार किया जा रहा है।
इसी कड़ी में, कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने नवाबी रोड स्थित संगम बैंक्वेट हॉल के पास चैकिंग के दौरान 508 ग्राम अवैध चरस के साथ श्याम सिंह बोरा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी श्याम सिंह बोरा, निवासी ग्राम खारई, थाना पाटी, जिला चंपावत का रहने वाला है।
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा यह सफलता प्राप्त की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
बरामदगी
508 ग्राम अवैध चरस
गिरफ्तारी टीम
उ0नि0 देवेंद्र सिंह राणा कानि0 प्रकाश सिंह कानि0 अरविंद नयाल