
Haldwani News: मीडिया पर विवादित बयानों के चलते इन्फुलेंसर ज्योति अधिकारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पहाड़ की महिलाओं और लोक देवी-देवताओं को लेकर की गई अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में नैनीताल जनपद के मुखानी थाना पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर नोटिस जारी किया है।
बताया जा रहा है कि ज्योति अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहाड़ की महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और उन्हें “नाचने वाली” कहकर संबोधित किया। इसके साथ ही उन्होंने लोक आस्था से जुड़े देवी-देवताओं पर भी विवादास्पद टिप्पणी की, जिससे पहाड़ी समाज की भावनाएं आहत हुईं।
मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों में भारी आक्रोश देखने को मिला। शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।









