हल्द्वानी के हीरानगर क्षेत्र में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने एक बड़े सैक्स रैकेट गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। प्रगति मार्केट हीरानगर में एक आवासीय परिसर के दो मंजिले कमरे में कुछ महिलाओं द्वारा देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी के दौरान 2 पुरूष व 03 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में तथा आपत्तिजनक सामान सहित पाये गये। पुलिस टीम द्वारा उक्त सभी को मौके से गिरफ्तार किया गया। कोतवाली हल्द्वानी में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

हीरानगर क्षेत्र में लंबे समय से सैक्स रैकेट की सूचना मिल रही थी। जिस पर रविवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी मंजू ज्याला टीम के साथ प्रगति मार्केट हीरानगर में स्थित एक आवासीय परिसर में छापा मारा। पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया, उनमें प्रगति मार्केट हीरानगर का मकान मालिक आनंदपुरी फेस टू तल्ली बमौरी मुखानी निवासी सुमन राजपूत पत्नी प्रेमपाल राजपूत, संजयनगर मल्ली बमौरी मुखानी निवासी सीमा पत्नी सूरज, संतोषी माता मंदिर कार रोड बिंदुखत्ता लालकुआं निवासी गीता शर्मा पत्नी गणेश दत्त शर्मा, निर्मल कालोनी गोविंदपुर गढ़वाल आरटीओ रोड निवासी देव सिंह पुत्र किशन सिंह व वार्ड 3 कालाढूंगी निवासी मो. फिरास पुत्र मो. यूसूफ है।

सुमन इस रैकेट की सरगना है। सभी के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में सरगना सुमन ने बताया कि मो. फ़िरास ग्राहकों को लाने का काम करता था। पुलिस टीम में एएचटीयू प्रभारी मंजू ज्याला, हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, गीता कोठारी व कांस्टेबल महेन्द्र सिंह थे।

 

सम्बंधित खबरें

हिन्दी English