काशीपुर में दो परिवारों को बंधक बनाकर लूटपाट, पुलिस ने मामला दर्ज किया

काशीपुर: काशीपुर के गांव गुलड़िया में एक सनसनीखेज घटना में बदमाशों ने दो परिवारों को बंधक बनाकर हजारों रुपये की नकदी और लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।घटना 5 जनवरी की रात को हुई जब गांव निवासी रिफायत हुसैन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सो रहे थे। देर रात करीब दो बजे चार बदमाश उनके घर में घुसे और तमंचों की नोक पर उन्हें बंधक बना लिया। बदमाशों ने दंपति को जान से मारने की धमकी देते हुए घर में रखे 44 हजार रुपये की नकदी, सोने के जेवरात और चांदी की पाजेब लूट ली।

इतना ही नहीं, बदमाशों ने गांव के ही मुजम्मिल और उसकी पत्नी को भी बंधक बनाकर उनके जेवरात लूट लिए। उन्होंने गांव के अब्दुल सलाम के घर में भी घुसकर बरामदे में लगी एलसीडी चुरा ली।

पीड़ितों ने छह जनवरी को पैगा चौकी में इस घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज किया जा रहा है।

घटनास्थल काशीपुर से 8 किमी दूर:

घटनास्थल काशीपुर शहर से लगभग 8 किलोमीटर दूर है। ग्रामीणों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रहे हैं।

पुलिस जांच में जुटी:

पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। साथ ही, पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

सम्बंधित खबरें