पुलिस का जुआरियों के अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक: छह लाख 66 हजार रुपए की नकदी बरामद, दर्जन भर जुआरी गिरफ्तार

हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा के कड़े निर्देशों असर दिखने लगा है। पुलिस ने जुए के अड्डे पर सर्जिकल स्ट्राइक कर 12 जुआरियों को गिरफ्तार कर छह लाख.67 हजार रुपए से अधिक की नगदी बरामद की है।

 

इसमें कालाढूंगी पुलिस ने जंगल से लेकर बाजार तक जुआ खेलने वालों पर दबिश दी। पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर 52 ताश पत्तों के साथ पांच लाख.66 हजार रुपए नकद बरामद किए। एसओजी और

लालकुआं पुलिस ने जुए के अड्डे में छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक लाख रुपए से अधिक का कैश बरामद किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा दीपावली पर्व के अवसर पर अपराधिक गतिविधियों अराजकता, अवैध नशे के कारोबार व सर्वजनिक स्थानों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने- खिलवाने वाले लोगों व जुए के अड्डों पर पैनी नजर रखते हुए छापेमारी कर कड़ी करवाई किए जाने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों, एसओजी को कड़े निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के अनुपालन में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी, श्रीमती दीपशिखा सीओ लालकुआ, सुमित पांडेय सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण* में कालाढूंगी पुलिस एवम एसओजी व लालकुआ पुलिस को 02 अलग अलग मामले में बड़ी सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कोटाबाग क्षेत्र के जंगल में दबिश दी गई, अभियुक्तगण हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे। मौके से जुआ सामग्री एवं नकदी बरामद कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं तथा धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत की गई।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों में बेनट चरन पुत्र ईशा चरन निवासी राजेन्द्र नगर, थाना हल्द्वानी, हेम चन्द्र तिवारी पुत्र कैलाश चन्द्र तिवारी निवासी ग्राम मनोजरथपुर, थाना रामनगर, जसवन्त सिंह पुत्र पान सिंह भोजक निवासी लोहरिया साल, हल्द्वानी,

नमन जोशी पुत्र मदन मोहन जोशी निवासी लामाचौड़, थाना मुखानी,

प्रेम चन्द्र अग्रवाल पुत्र मोर मुकुट अग्रवाल निवासी मैन बाजार, कालाढूंगी को गिरफ्तार किया। इनके अतिरिक्त कुन्दन नेगी, मोंटू, कालू एवं अन्य तीन व्यक्ति (सभी निवासी कोटाबाग क्षेत्र) अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।

इनके पास से पांच लाख 66 हजार रुपए नकद बरामद किए गए।

गिरफ्तारी टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक पंकज जोशी, उपनिरीक्षक फिरोज आ लम,उपनिरीक्षक जयवीर सिंह,

हेड कॉन्स्टेबल जबर सिंह, कांस्टेबल मिथुन कुमार, मोहन चन्द्र जोशी,अमनदीप सिंह,वीरेन्द्र राणाकिशन नाथ, मनोज द्विवेदी शामिल थे।

दूसरे मामले में एसओजी व कोतवाली लालकुआ पुलिस की गिरफ्त में 07 जुआरी गिरफ्तार कर एक लाख रुपये बरामद किए।

प्रभारी निरीक्षक लालकुआ बृजमोहन राणा व एसओजी प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम एवं एसओजी टीम द्वारा बिन्दुखत्ता क्षेत्र में सट्टे के अड्डे पर दबिश दी गई। अभियान के दौरान बलवन्त की खाली दुकान, कार रोड बिन्दुखत्ता से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए कुल सात व्यक्तियों को गिरफ्तार* किया गया।

मौके से 1,01,650 नकद राशि एवं 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए।

गिरफ्तार अभियुक्तों में संजय सिंह पुत्र रतन सिंह, विजय जोशी पुत्र भुवन चंद्र जोशी, बलवंत सिंह पुत्र स्व. खिलाफ सिंह, नरेंद्र सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह,कुवर सिंह पुत्र तेज सिंह, खड़क सिंह पुत्र माधव सिंह,

कमलेश सिंह पुत्र उत्तम सिंह के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा सार्वजनिक जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। इन्हें मौके से ही गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी टीम में एसओजी प्रभारी राजेश जोशी, उपनिरीक्षक अंजू यादव, अपर उपनिरीक्षक

दया किशन सती,कांस्टेबल अरुण राठौर (एसओजी), भूपेंद्र जेष्ठा (एसओजी), संतोष बिष्ट (एसओजी)

तरुण मेहता, राजेश कुमार शामिल थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस टीम को नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

 

 

सम्बंधित खबरें