रामपुर और बरेली से जुड़े हो सकते है हल्द्वानी हिंसा के तार,उत्तराखंड पुलिस ने यूपी में डाला डेरा

हल्द्वानी में गुरूवार को बनभूलपुरा में हुए उपद्रव के बाद से एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में खुलासा हुआ है कि इस हिंसा के तार रामपुर और बरेली से जुड़े हो सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिमी यूपी, बरेली से हिंसा से इसके तार जुड़े हो सकते हैं। इसको लेकर पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं।

बताया जा रहा है कि पुलिस के पास कई उपद्रवियों के राज्य से बाहर जाने की सूचना भी है। इसी के चलते बरेली और पश्चिमी यूपी के लिए पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया है। इसके साथ ही हल्द्वानी शहर में पुलिस और ज्यादा मुस्तैद हो गई है। बनभूलपुरा में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है।

उत्तराखंड पुलिस की टीमें पश्चिमी यूपी रवाना
उपद्रवियों के तार बाहर से जुड़े होने के तार मिलने के बाद से पुलिस एक्टिव हो गई है। पुलिस की कई टीमें पश्चिमी यूपी रवाना हो गईं हैं। पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पेट्रोल बम बनाने वाले कहीं बाहर से तो नहीं आए थे। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

सम्बंधित खबरें