रानीखेत- संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहित युगल ने लगाई फांसी मचा हड़कंप

एक बहुत बड़ी दुखद घटना सामने आ रही है रानीखेत -भुजान रोड़ रोड स्थित खुशालकोट निवासी कमल और उसकी पत्नी सरिता ने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मर गया मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने शव को को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया।सरिता का विवाह बेतालघाट समलखा मे बताया जा रहा है।

खबर इस तरह से है कि कुशल कोर्ट के कमल और सरिता का विवाह बीते अप्रैल में हुआ था लेकिन उन्होंने किन परिस्थितियों में एक साथ घर में फांसी का फंदा अपने-अपने घरों में डाल दिया यह बड़ा रहस्य बना हुआ है कमल सिंह नेगी पुत्र इंद्र सिंह नेगी 31 वर्ष तथा सरिता पत्नी कमल सिंह नेगी अपने घर में दोपहर 2:00 बजे फांसी लगाकर मृत पाए गए।जबकि उनकी मां उसे समय घर में नहीं थी जब उनकी मां देवकी देवी घर में पहुंची तो वह बेटे को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखकर चिल्लाने लगी और उसकी बहू भी रस्सी में लिपटी हुई जमीन पर गिरी हुई थी ज्यादा वजन होने से वह नीचे गिर गई। जबकि कमल की माँ देवकी देवी ने रस्सी को काटकर कमल को नीचे उतारा। इसकी सूचना के बाद नायब तहसीलदार प्रियंका घनशीला मौके पर पहुंची उसने अपनी टीम के साथ शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया है

सम्बंधित खबरें

हिन्दी English