टनकपुर- मथुरा के बीच स्पेशल ट्रेन की आवर्ती बढ़ी.

यात्री जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए इज्जतनगर मंडल पर पूर्व से चल रही 05062/05061 टनकपुर-मथुरा जं.-टनकपुर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून, 2025 तक कर दिया गया है।

अवधि विस्तार के दौरान 05062 टनकपुर-मथुरा जं. विशेष गाड़ी मथुरा कैंट पर यात्रा समाप्त करेगी एवं 05061 मथुरा जं.-टनकपुर विशेष गाड़ी मथुरा कैंट से चलाई जायेगी तथा मथुरा जं.-मथुरा कैंट के मध्य निरस्त रहेगी। गाड़ियों का मार्ग, ठहराव, समय एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगा।

 

Ad

सम्बंधित खबरें