

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध परिस्थितियों में चंपावत के अग्निवीर दीपक सिंह को गोली लगी, जिससे उनका निधन हो गया। 23 वर्षीय जवान दो साल पहले ही भर्ती हुए थे।
चंपावत। जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से जिले के अग्निवीर जवान दीपक सिंह (23 वर्ष) का निधन हो गया। दीपक सिंह पुत्र शिवराज सिंह, पाटी विकासखंड के खरही गांव के रहने वाले थे और वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की मेंढर तहसील में सेना की अग्रिम चौकी पर तैनात थे। जवान के निधन की सूचना मिलते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है, और परिजनों में कोहराम मच गया है।
दो साल पहले ही हुए थे सेना में भर्ती
दीपक सिंह दो साल पहले ही ‘अग्निपथ योजना’ (Agnipath Yojana) के तहत भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती हुए थे। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्हें जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील पुंछ क्षेत्र में तैनाती मिली थी। जानकारी के अनुसार, शनिवार यानी 22 नवंबर की दोपहर करीब 2.30 बजे यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। चौकी पर गोली चलने की आवाज़ सुनते ही अन्य जवान तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने खून से लथपथ दीपक को बटालियन चिकित्सा शिविर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।








