उत्तराखंड में डिग्री कॉलेजों में दाखिले को लेकर पंजीकरण करें छात्र.31 मई तक पंजीकरण कराना जरूरी है।

उत्तराखंड में डिग्री कॉलेजों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में दाखिले को लेकर अहम अपडेट सामने आई है। इसके लिए छात्र-छात्राओं को 31 मई तक पंजीकरण कराना जरूरी है।

डिग्री कॉलेजों में स्नातक (बीए, बीएससी, बीकॉम) प्रथम सेमेस्टर में दाखिला पाने के लिए छात्र-छात्राओं को 31 मई तक पंजीकरण कराना जरूरी है। इसके लिए समर्थ पोर्टल पर जाना होगा।

एमबीपीजी कॉलेज के प्रवेश प्रभारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि 1 जून से 20 जून तक कॉउन्सिलिंग होगी और प्रवेश के आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी। ऐसे में प्रत्येक छात्र छात्रा को 31 मई तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा।

सम्बंधित खबरें