

पुलिस ने लोधिया बैरियर पर चेकिंग के दौरान 13.10 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। बरामद स्मैक की कीमत करीब 3,93,000 रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रेहान (28 वर्ष), पुत्र नूर इस्लाम, निवासी वार्ड नंबर-30, उत्तर उजाला, बनभूलपुरा, हल्द्वानी, नैनीताल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, रेहान हल्द्वानी से स्मैक ला रहा था और उसे किसी को सप्लाई करने जा रहा था। जांच के दौरान उसे पकड़ लिया गया।
पुलिस ने कोतवाली अल्मोड़ा में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी इससे पहले भी किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल था या नहीं। उसके संपर्कों और नेटवर्क की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
