खाई में गिरी अल्टो कार, 6 लोगों की दर्दनाक मौत।
पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सभी 6 लोगों के शव को बामुश्किल गहरी से निकाला
विकासनगर के त्यूणी मे आज एक दर्दनाक सड़क हादसे मे 6 लोगो की जान चली गयी। दरअसल त्यूणी अटाल मोटर मार्ग से गुजरते हुए एक आल्टो कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, हादसे इतना भयानक था कि कार में सवार सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग सुबह विकासनगर से त्यूणी के लिए आल्टो कार में सवार होकर निकले थे।
हादसे की खबर मिलते ही त्यूणी थाना पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए सभी 6 लोगों के शव को बामुश्किल गहरी खाई से बाहर निकाल लिया।
विवरण मृतक:-
01: संजू उम्र 35 वर्ष निवासी: ग्रा0 सेंज पो0 पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
02: सूरज उम्र 35 वर्ष निवासी: उपरोक्त
03: शीतल पत्नी सूरज उम्र 25 वर्ष निवासी: उपरोक्त
04: सजंना पुत्री सविता देवी उम्र 21 वर्ष निवासी: उपरोक्त
05: दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर उम्र 10 वर्ष निवासी: उपरोक्त
06: यश पुत्र सूरज उम्र 5 वर्ष निवासी: उपरोक्त
विवरण घायल:
01: जीत बहादुर पुत्र सुख बहादुर उम्र 36 वर्ष निवासी: उपरोक्त
आल्टो वाहन संख्या : यू0के0-07-डीयू-4719