आज देश के 75वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर सारथी फाउंडेशन समिति ने विमल कुंज छोटी मुखानी में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया।
आज के कार्यक्रम में शामिल सारथी परिवार के सदस्यों ने विजयी विश्व तिरंगा प्यारा एवं अन्य देश भक्ति के गीतों और काव्य पाठ से कार्यक्रम को मनाया।
आज के कार्यक्रम में बोलते हुए संस्था की अध्यक्षा सुमित्रा प्रसाद ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा की समाज के हर एक वर्ग को इस अमृतकाल में आज अपना कर्तव्य समझते हुए समाज निर्माण में योगदान देना होगा तभी देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।
अपने संबोधन में संस्था के ज्ञानेंद्र जोशी ने कहा कि आज हम बड़े भाग्यशाली है की हमारे युग में भगवान रामलला अपने मंदिर में विराजमान हुए है और हमें आज के इस अमृतकाल में भगवान राम के आदर्शों को लेकर व्यवहार करना है जिससे कि भारत मजबूत और विकसित बन सके।
आज के कार्यक्रम में सुमित्रा प्रसाद,ज्ञानेंद्र जोशी,जाकिर हुसैन,हेमा जोशी,शीला राणा,भावना जोशी,मंजू सनवाल,शीला भट्ट,भावना पांडे,तनुजा टकवाल,बबिता तकवाल, रमा जोशी,शीला राणा,कमला जोशी, सोना तिवारी,सुनीता उपाध्याय, जयपाल,नवीन शर्मा,संजय भोजक,रक्षिता आदि उपस्थित रहे।