

उत्तरकाशी जनपद की बड़कोट तहसील के सिलाई बैण्ड क्षेत्र में शनिवार को अतिवृष्टि और बादल फटने की सूचना मिली है. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें सर्च अभियान चला रही हैं.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शनिवार को एक बड़ी प्राकृतिक आपदा की खबर सामने आई. जिले की बड़कोट तहसील के सिलाई बैण्ड इलाके में भीषण अतिवृष्टि और बादल फटने की की घटना सामने आई है. घटना के बाद SDRF, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव एंव राहत कार्यों में जुट गई है.
प्रशासन ने बताया कि घटना के कारण यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-94) में सिलाई बैण्ड के पास दो से तीन जगहों पर मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है. NH विभाग को सूचित कर दिया गया है, ताकि जल्द से जल्द सड़क मार्ग को साफ कर आवागमन बहाल किया जा सके.








