मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में नैनीताल जिले से सगी बहनें अनन्या और मेधा बोरा का चयन

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में नैनीताल जिले से 300 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इनमें 150 बालिकाएं और 150 बालक हैं। बालिका चयनित खिलाड़ियों में सेंट थेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी से दो सगी बहनें भी शामिल हैं।जानकारी के मुताबिक सगी बहनों में अनन्या बोरा का 13 से 14 उम्र वर्ग और मेधा बोरा का 9 से 10 उम्र वर्ग में चयन हुआ है। इनकी माता ममता साह बोरा जीआईसी हरिपुरा हरसन बाजपुर में जीवविज्ञान की प्रवक्ता हैं। पिता बाल विक्रम सिंह मेडिकल कॉलेज में टेक्नीशियन है।अनन्या बोरा का सपना क्रिकेटर बनना चाहती है और भारतीय टीम के लिए खेलना है। जबकि मेधा एथलीट बनकर भारत के लिए मेडल जीतना है। अनन्या बोरा ने इस साल क्रिकेट के लिए अंडर 15 का ट्रायल भी दिया है, जिसका अभी रिजल्ट नहीं आया है।

सम्बंधित खबरें