हल्द्वानी में एसएसपी के नेतृत्व में एसओजी और मुखानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 शातिर चोर गिरफ्तार

‏‌एसपी सिटी ने किया खुलासा, चोरी किये गये आभूषण बरामद।

दोनों के विरुद्ध कई मुकदमे हैं दर्ज

­‏

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मामले का शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चन्द्र को विषेश टीम गठित करने एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये।

क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पयवेक्षण में श्री विजय मेहता थानाध्यक्ष मुखानी एवं श्री संजीत राठौड़ एसओजी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे के अवलोकन से 02 संदिग्ध दिखायी दिये जिनकी तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा सभी सम्भावित जगहों पर दबिश दी गई व मुखबिर मामूर किये गये थे।

दिनांक 07.05.25 को पुलिस टीम द्वारा एस मोड से आर.टी.ओ. की तरफ मधुवन कलोनी में खाली प्लोट के सामने 02 व्यक्ति जो कि वाहन में आ रहे थे रोककर पूछताछ करने व तलाशी पर प्रतीत हुआ कि इनके द्वारा चोरी की गयी है। उक्त दोनों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया गया।

दोनों से पूछताछ पर बताया कि करीब 15-16 दिन पहले हमारे द्वारा हल्द्वानी में घर की रेकी कर ताला तोड़कर सामान चोरी किया गया।

 

बरामदगी

1- एक अदद गले की चैन पीली धातु

2- एक अदद कैमरा मय एक एडेप्टर मय दो चार्जर

3- 04 कान के टाप्स पीली धातु

 

 

गिरफ्तारी

1- महेन्द्र पाल पुत्र लखपत नि. शोप नं. 77 गुरुनानक मार्केट ख्याला 830 तिलक नगर नई दिल्ली मूल निवासी ग्राम अकरोली थाना बनियाढेर तहसील चन्दोसी जिला सम्भल उ.प्र. उम्र 54 वर्ष

 

2- रामभरोसे पुत्र सूखे कश्यप नि. ग्राम अकरोली थाना बनियाढेर तहसील चन्दोसी जिला सम्भल उ.प्र. उम्र 36 वर्ष

 

आपराधिक इतिहास‍– अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है । जिसमें महेन्द्र पाल उपरोक्त के विरुद्ध 22 व रामभरोसे उपरोक्त के विरुद्ध 34 मुकदमें दिल्ली व अन्य जगहों पर पंजीकृत है ।

 

पुलिस टीम-

 

  • थानाध्यक्ष श्री विजय मेहता (थाना मुखानी)
  • उ.नि. विरेन्द्र चन्द (चौकी प्रभारी आरटीओ)
  • हे.का. इसरार (सीसीटीवी)
  • कानि. बलवन्त (थाना मुखानी)
  • कानि. धीरज सुगड़ा (थाना मुखानी)
  • कानि. सुनील आगरी (थाना मुखानी)
  • कानि. अनूप तिवारी (थाना मुखानी)
  • कानि. रविन्द्र खाती (थाना मुखानी)
  • कानि. रोहित (थाना मुखानी)
  • कानि. चन्दन (एस.ओ.जी)
  • का0 अरविन्द (एस.ओ.जी)
  • का0 राजेष बिष्ट (एस.ओ.जी)

 

Ad

सम्बंधित खबरें