हल्द्वानी: प्रयागराज महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन आज दोपहर रवाना होगी

हल्द्वानी: कुमाऊं से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने रविवार की काठगोदाम से प्रयागराज से करीब नौ किलोमीटर दूरी पर स्थित झूसी स्टेशन तक महाकुंभ स्पेशल ट्रेन (संख्या 05312) चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन काठगोदाम से 12 जनवरी, रविवार दोपहर 1:50 बजे रवाना होकर अगले दिन 13 जनवरी को अपराह्न एक बजे झूसी स्टेशन पहुंचेगी, जबकि सोमवार दोपहर तीन बजे ट्रेन संख्या 05311 झूसी से चलकर 14 जनवरी, मंगलवार दोपहर 1.55 बजे काठगोदाम पहुंचेगी।

 

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के

 

जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि काठगोदाम से झूसी तक पैसेंजर बोगी में प्रति यात्री किराया 285 रखा गया है। महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पांच फेरे लगाएगी। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए जनरल और स्लीपर के 14 कोच

 

हल्द्वानी से प्रयागराज को आज से शुरू होगी वॉल्वो

 

हल्द्वानी। हल्द्वानी से प्रयागराज के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की वॉल्वो बस सेवा रविवार से शुरू हो रही है। एआरएम काठगोदाम राजेंद्र कुमार आर्या ने बताया कि हल्द्वानी बस अड्डे से रविवार शाम 4 बजे वॉल्वो प्रयागराज के लिए रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 4 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। ऑनलाइन

 

बुकिंग शुरू हो गई है। किराया 1597 रुपये तय किया गया है।

 

होंगे। ट्रेन लालकुआं, किच्छा, भोजीपुरा, पीलीभीत, गोरखपुर, बनारस होते हुए झूसी रेलवे स्टेशन तक जाएगी। काठगोदाम से ट्रेन 12 जनवरी व 27 जनवरी, 01, 10 और 24 फरवरी को झूसी के लिए रवाना होगी। जबकि, झूसी स्टेशन से काठगोदाम के लिए ट्रेन का संचालन 13 और 28 जनवरी, दो, 11 और 25 फरवरी को होगा।

सम्बंधित खबरें