स्टोन क्रशर पर कार्रवाई,अवैध खनन पर एक करोड़ जुर्माना, रवन्ना बंद

अवैध खनन पर जिला खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है लगातार मिल रही शिकायत कोसी नदी पर अवैध खनन होने पर खनन विभाग और राजस्व की टीम ने एक पट्टाधारक और पांच स्टोन क्रशर पर एक करोड़ नौ लाख का जुर्माना लगाया है। कार्रवाई से क्षेत्र के खनन पट्टेधारक और स्टोन क्रशर संचालकों में खलबली है।

बेतालघाट ब्लॉक क्षेत्र में कोसी नदी पर अवैध खनन होने पर खनन विभाग और राजस्व की टीम ने एक पट्टाधारक और पांच स्टोन क्रशर पर एक करोड़ नौ लाख का जुर्माना लगाया है। कार्रवाई से क्षेत्र के खनन पट्टेधारक और स्टोन क्रशर संचालकों में खलबली है।

जिला खान अधिकारी तेजवीर नेगी के नेतृत्व में रविवार को टीम ने बेतालघाट के कोसी नदी के वर्धौ, रतौड़ा, बसगांव, बेतालघाट, जोशीखोला ग्राम सभाओं में खनन पट्टों और स्टोन क्रशरों में छापा मारा। टीम को बड़ी मात्रा में नाप भूमि में अवैध खनन होते हुए मिला। इसके बाद खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन लेने वाले पांच स्टोन क्रेशर पर कार्रवाई की है केएमवीएन के पट्टाधारक पर एक करोड़ नौ लाख 44 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है जिला खनन विभाग का कहना कि अवैध खनन के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगी।

सम्बंधित खबरें