उत्तराखंड:दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत,ऐसे हुआ हादसा।

सिद्धबली मंदिर के पास बारिश में बोल्डर गिरने से बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त

 

उत्तराखंड के कोटद्वार में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सिद्धबली मंदिर के पास तेज बारिश के चलते पहाड़ी से अचानक भारी पत्थर गिर पड़े, जिससे एक बोलेरो वाहन चपेट में आ गया। बोलेरो (UK 11 TA 1610) में कुल आठ लोग सवार थे, जो कोटद्वार की ओर जा रहे थे। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान सतवीर पुत्र रणवीर लाल और रविन्द्र उर्फ मोनू पुत्र लक्ष्मण के रूप में हुई है।

घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है। सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में ऐसे हादसों का खतरा लगातार बना हुआ है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी रास्तों पर सफर करते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।

सम्बंधित खबरें