नई दिल्ली/नैनीताल | सुप्रीम कोर्ट ने हल्द्वानी में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) के मामले में बुधवार को जारी अपने महत्वपूर्ण निर्णय में यथास्थिति बनाये रखने के निर्देश दिए। न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की युगलपीठ ने हल्द्वानी निवासी रवि शंकर जोशी की अपील पर यह आदेश जारी किया है। युगलपीठ ने सभी पक्षकारों को नोटिस भी जारी किया है।
रवि शंकर जोशी की ओर से उत्तराखंड उच्च न्यायालय (Uttarakhand High Court) के 23 अगस्त 2023 के उस आदेश को चुनौती दी गयी थी जिसमें मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी की अगुवाई वाली पीठ ने जनहित याचिका को खारिज करते हुए प्रदेश सरकार के निर्णय में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था।
याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि प्रदेश सरकार की ओर से पहले हल्द्वानी के गौलापार में आईएसबीटी के निर्माण का निर्णय लिया गया। इसके लिए वन भूमि का चयन भी कर लिया गया। वन भूमि का चयन इस आधार पर किया गया था कि चयनित भूमि पर आईएसबीटी के अलावा कोई अन्य निर्माण नहीं किया जा सकेगा।
अपीलकर्ता की ओर से दायर अपील में यह तथ्य भी दिया गया कि गौलापार में आईएसबीटी का निर्माण तीनपानी के मुकाबले काफी कम लागत में किया जा रहा था जबकि तीनपानी में आईएसबीटी की लागत काफी बढ़ गयी है।
तीनपानी में 110 करोड़ की लागत से सिर्फ सड़क का निर्माण किया जा रहा है। अपीलकर्ता के अधिवक्ता कार्तिक जयशंकर ने बताया कि एससी की खंडपीठ ने केन्द्र, राज्य सरकार के साथ ही वन विभाग, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ), प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी हल्द्वानी के अलावा नैनीताल के जिलाधिकारी को नोटिस जारी करते हुए फिलहाल यथास्थिति बनाये रखने के निर्देश दिये हैं।