

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। नेपाल में हालात चिंताजनक बने हुए हैं। इसी बीच नेपाल में अंतरिम प्रधानमंत्री पूर्व न्यायधीश सुशीला कार्की अंतरिम प्रधानमंत्री बन चुकी हैं।
प्रधानमंत्री पद की ली शपथ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कल शुक्रवार की रात उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। इस मौके पर रात करीब साढ़े 9 बजे नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पोडेल ने सुशील कार्की को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सुशीला कार्की के अलावा किसी और ने शपथ नहीं ली है। इसी के साथ ही वह नेपाल सरकार का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गईं। इसके साथ ही उम्मीद है कि नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता समाप्त हो सकती है।
नेपाल में हुआ जन्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशीला कार्की नेपाल की न्यायपालिका के इतिहास में एक खास नाम रही है। वह किसान के परिवार में जन्मी। उनका जन्म 7 जून 1952 को मोरंग के शंखरपुर में हुआ।