टी20 विश्व कप 2024 का समापन हो गया है। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
भारत की एतिहासिक जीत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टूर्नामेंट में भारत का शानदार प्रदर्शन रहा है। इसके साथ ही भारत दूसरी बार चैंपियन बना। इससे पहले 2007 में पाकिस्तान को हराकर भारत ने खिताब जीता था। भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप भी जीत चुकी है। पहली बार 1983 और दूसरी बार 2011 में। अगर आईसीसी ट्रॉफी की बात करें तो भारत को यह ट्रॉफी 13 साल बाद मिली है। टीम इंडिया ने 13 साल का सूखा समाप्त करते हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है।
रोहित शर्मा का ऐलान
रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बड़ा ऐलान किया है। विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया है। इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से अपने रिटायरमेंट का भी ऐलान कर दिया, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि ये फैसला लेने के लिए इससे अच्छा समय नहीं हो सकता है।