

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन किया गया। आज इन राष्ट्रीय खेलों का समापन होगा। जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा है।
उत्तराखंड के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। इन राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों ने 24 गोल्ड, 35 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदकों का शतक लगाकर अंकतालिका में उत्तराखंड को 7वें स्थान पर पहुंचा दिया है। जिसके बाद 38 वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की टीम ने पदकों की सेंचुरी मारकर इतिहास बना दिया है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।
