श्री केदारनाथ से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां से खराब हेलीकॉप्टर को दूसरे हेलीकॉप्टर से टो करके लाते समय खराब हेलीकॉप्टर आसमान से नीचे जा गिरा , कोई जनहानि नही, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी।
शनिवार को को पुलिस चौकी लिनचोली के माध्यम से SDRF रेस्क्यू टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक प्राइवेट कंपनी का खराब हेलीकॉप्टर, जिसे दूसरे हेलीकॉप्टर द्वारा टो कर श्री केदारनाथ हेलीपैड से गोचर हेलीपैड के लिए ले जाया जा रहा था। थारू कैंप के पास लिनचोली में नदी में गिर गया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य जारी है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। SDRF टीम द्वारा खोजबीन की जा रही है।