

पूर्व सैनिक शिक्षक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कैप्टन बी सी जोशी एवं सहयोगियों ने 22 जूलाई 2024 की सुबह एन सी सी 78 बटालियन के 500 कैडेट्स को कंसलिग की और भविष्य के अवसरों के बारे में जानकारी दी तथा सहज योग से साक्षात्कार किया। यहा पर बटालियन के 12 अनुदेशक और स्टाफ भी उपस्थित रहे। एसोसिएशन भविष्य मे भी युवाओं को उनके अच्छे भविष्य के लिए कार्य करता रहेगा।
