हल्द्वानी महिला की अधजली लाश नाले पर मिली

मुखानी थाने अंतर्गत कामलुवागांजा एक बुरी खबर सामने आ रही है यहां कमलवा गांजा रोड स्थित जीएनजी क्रिकेट ग्राउंड के सामने नाले में महिला की अध जली लाश मिली है पुलिस को सूचना मिलने पर मुखानी थाने के एसएचओ पंकज जोशी मौके पर पहुंचे हैं

फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि महिला कहां की है तथा किन परिस्थितियों में उसने यह कदम उठाया है अथवा किन लोगों में उसे इस तरह से जलाकर लटकाया है

सम्बंधित खबरें