उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UBSE) की ओर से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET 2025) परीक्षा आयोजित होगी।
दो पाली में होगी परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड पात्रता परीक्षा 27 सितंबर 2025 को होनी है। परीक्षा एक ही दिन दो पालियो में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 तक UTET-I के लिए और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक UTET-II के लिए आयोजित की जाएगी। प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक बनने के लिए क्रमश: टीईटी प्रथम व टीईटी द्वितीय की परीक्षा पास करना अनिवार्य है।
देखें वेबसाइट
प्रवेश पत्र वेबसाइट में जारी कर दिए गए हैं। आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com. पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।