गोल्फ ग्राउंड के जंगल में लगी आग आबादी तक पहुंची, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू।

गर्मियों का सीजन आते ही एक बार फिर से जंगलों में आग की घटनाएं सामने आने लगी है। वही वन विभाग इन घटनाओ को रोकने में पूरी तरह से अक्षम प्रतीत हो रहा है। इन घटनाओ के बीच आज रानीखेत के गोल्फ ग्राउंड के जंगल में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। आग तेजी से आबादी क्षेत्र की तरफ बढ़ रही थी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम आग पर काबू पाया।

सम्बंधित खबरें