हरिद्वार पुलिस ने 13 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया.हरिद्वार के ग्राम- सन्तरशाह में बेटी निर्भया (काल्पनिक नाम) के साथ घटित हुई अप्रिय दुःखद घटना के पश्च्यात भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री समीर आर्य पीड़ित परिवार जनों से मुलाकात करने के पश्च्यात माननीय सांसद / पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलकर पीड़ित परिवार की पीड़ा को बांट परिवारजनों के मध्य उपस्थित रहकर सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को अर्थिक सहायता प्रदान की।
समीर आर्य का कहना हे की अपराधी का कोई जाति,कोई धर्म नही होता।अपराधी किसी भी जाति या धर्म का होगा उसे बक्शा नही जायेगा एवम अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करी जाएगी।