उत्तराखंड की मशहूर लोकगायिका के पति पर दुष्कर्म का आरोप

हल्द्वानी। उत्तराखंड की मशहूर लोकगायिका के पति और इवेंट मैनेजर रितेश जोशी के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई अदालत के आदेश पर की गई है।

पुलिस के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली 40 वर्षीय महिला ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल कर आरोप लगाया कि उसकी बातचीत इवेंट मैनेजर रितेश जोशी से होती थी। आरोप है कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर कुछ समय पहले आवास विकास स्थित अपने किराए के कमरे में बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया और महिला से मोबाइल पर बातचीत भी बंद कर दी।

महिला का कहना है कि उसने इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर उसे कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें